Journalist violence Bangladesh:ढाका। बांग्लादेश के लालमोनिरहाट ज़िले में एक स्थानीय पत्रकार और उनकी माता पर अज्ञात बदमाशों ने निर्ममता से हमला किया। पुलिस ने बताया कि यह घटना देश में पत्रकारों के विरुद्ध बढ़ती हिंसा का एक और उदाहरण है। पीड़ित पत्रकार हेलाल हुसैन कबीर (32) लालमोनिरहाट स्थित साप्ताहिक पत्र अलोरमोनी के कार्यकारी संपादक हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों घायलों का उपचार लालमोनिरहाट सदर अस्पताल में चल रहा है। Bangladesh News
पुलिस ने घटना में शामिल 11 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है तथा मुख्य आरोपी सोहराब हुसैन (48) को शनिवार रात गिरफ़्तार कर लिया गया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद अदालत में आरोपपत्र प्रस्तुत किया जाएगा। अस्पताल की चिकित्सक डॉ. समीना हुसैन चौधरी के अनुसार, हेलाल को सिर, चेहरे, हाथ और पैरों में चोटें आईं, किन्तु अब उनकी स्थिति स्थिर है।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुँचाया गया
हेलाल के मुताबिक, कुछ महीने पूर्व एक स्थानीय व्यक्ति अब्दुल अज़ीज़ को अवैध जुआ खेलते हुए पकड़ा गया था। आरोपियों को संदेह था कि उन्होंने इस घटना को उजागर करने में भूमिका निभाई थी। जमानत पर रिहा होने के बाद से अज़ीज़ और उसके साथियों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही थीं, जिसके संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। शनिवार रात लगभग आठ बजे आरोपी उनके घर में घुस आए और बांस व लोहे की छड़ों से हमला किया। बीच-बचाव करने आई उनकी मां को भी चोटें आईं। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुँचाया गया।
हाल के दिनों में बांग्लादेश में पत्रकारों के साथ हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हुई है। 7 अगस्त को गाजीपुर ज़िले में पत्रकार असदुज्जमां तुहिन की हत्या कर दी गई थी, जबकि 6 अगस्त को गाजीपुर के सहपारा क्षेत्र में पत्रकार अनवार हुसैन सौरव पर पुलिस की मौजूदगी में हमला हुआ था। पत्रकार संगठनों ने इन घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, मारे गए पत्रकारों को न्याय, हिरासत में बंद पत्रकारों की रिहाई और प्रेस स्वतंत्रता की बहाली की मांग की है। Bangladesh News
Varanasi temple accident update: मंदिर में आरती के दौरान लगी आग, मची अफरा-तफरी, 7 झुलसे