बांग्लादेश ने भारतीय महिलाओं को दी मात

Bangladesh, Woman, Beat, India, Cricket, Sports

कुआलालम्पुर (एजेंसी)। छह बार के चैंपियन भारत को महिला एशिया कप ट््वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को बांग्लादेश के हाथों रोमांचक मुकाबले में दो गेंद शेष रहते सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत की तीन मैचों में यह पहली हार है। भारत ने इससे पहले मलेशिया और थाईलैंड को एकतरफा अंदाज़ में हराया था। लेकिन बांग्लादेश ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के विजय रथ को रोक दिया।

भारतीय महिला टीम ने सात विकेट पर 141 रन बनाए जबकि बांग्लादेश ने 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारतीय पारी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 गेंदों पर छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए जबकि दीप्ति शर्मा ने 28 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 32, पूजा वस्त्रकर ने 20 गेंदों में 20 रन, मिताली राज ने 12 गेंदों में 15 रन और मोना मेशराम ने 12 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रुमाना अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 रन पर तीन विकेट लिए।

भारत की तीन बल्लेबाज़ रनआउट हुई। बांग्लादेश को जीत दिलाने में फरज़ाना हक का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होंने 46 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। रुमाना अहमद ने 34 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रन और शमीमा सुल्ताना ने 23 गेंदों में सात चौके लगाते हुए 33 रन बनाए। पूजा वस्त्रकर ने 21 रन पर एक विकेट, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 26 रन पर एक विकेट और पूनम यादव ने 21 रन पर एक विकेट लिया। रुमाना अहमद को उनके आॅलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर आॅफ द् मैच का पुरस्कार दिया गया। रुमाना ने तीन विकेट लेने के बाद नाबाद 42 रन भी बनाए।