Bank Mitra: बैंक मित्र पर वृद्धा पेंशन की रकम हड़पने का आरोप

Rohtak News
Rohtak News: महिला पर तेजधार हथियार से हमला, केस दर्ज

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। बुजुर्ग व्यक्ति ने बैंक मित्र पर एटीएम कार्ड के जरिये उसकी वृद्धावस्था पेंशन (Pension) के 15 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में की गई है। कस्बे के मोहल्ला खैलकलां निवासी उजैर अहमद ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती-पत्र दिया। बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में उसका खाता खुला हुआ है। मोहल्ले के ही बैंक मित्र ने उसका एटीएम कार्ड अपने पास रखा हुआ है। आरोप है कि बैंक मित्र ने एटीएम के जरिये उसके बैंक खाते से पेंशन की कुल 15 हजार रुपये की रकम निकाल ली। उसने बैंक मित्र से खाते से निकाली गई पेंशन की राशि वापिस लौटने को कहा, लेकिन उसने आज तक एक भी पैसा नही दिया। पीड़ित ने अफसरों से बैंक मित्र से उसकी पेंशन राशि दिलाए जाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सच्चर कमेटी की सिफारिशे लागू करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here