Rajasthan Bribery: जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उन पर आरोप है कि वे विधानसभा में प्रश्न पूछने के बदले में घूस की मांग कर रहे थे। Rajasthan ACB News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक जयकृष्ण पटेल ने इस बार कथित रूप से 2 करोड़ 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसी सिलसिले में रविवार को गनमैन के माध्यम से पहली किस्त के रूप में 20 लाख रुपये लेते हुए उन्हें एसीबी ने धर दबोचा। इस कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम जयपुर और बागीदौरा स्थित उनके आवासों पर तलाशी अभियान चला रही है। इस बीच, उनका गनमैन फरार बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, जैसे ही रिश्वत लेने की पुख्ता सूचना मिली, एसीबी ने विधायक और उनसे जुड़े व्यक्तियों के मोबाइल नंबरों को निगरानी पर ले लिया था। मामले की विस्तृत जानकारी के लिए एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा शाम 5:30 बजे प्रेस वार्ता करेंगे।
बीएपी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया था
गौरतलब है कि जयकृष्ण पटेल ने हाल ही में हुए 2024 के उपचुनाव में बागीदौरा विधानसभा सीट से बीएपी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया था। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुभाष तंबोलिया को 51,434 मतों के अंतर से पराजित किया था। पटेल को कुल 1,22,573 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 71,139 मत प्राप्त हुए।
यह सीट पहले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीया के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी। मालवीया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया और बांसवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा। भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह कार्रवाई एसीबी की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे यह संकेत भी गया है कि जनप्रतिनिधियों की भी जवाबदेही तय की जा रही है। Rajasthan ACB News
Pakistani Ranger arrested: बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, सीमा में घुसते पाकिस्तानी रेंजर को धर दबोचा