राजपक्षे की पत्नी को धमकी देने के आरोप में नाई गिरफ्तार

Hanumangarh News
फायर करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

कोलंबो (एजेंसी)। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे की पत्नी अयोमा राजपक्षे से जबरन धन वसूली करने की कोशिश के आरोप में एक नाई को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी द आइलैंड अखबार ने मंगलवार को दी। अखबार के अनुसार, आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने 37 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिसने पूर्व प्रथम महिला से कई बार धन उगाही करने की कोशिश की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्रीमती अयोमा राजपक्षे को संदिग्ध व्यक्ति ने फोन किया और 10 लाख रुपये की मांग की।

रिपोर्ट में उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कहा गया है कि वह कोलोनावा के सलामुल्ला का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार होने से पहले उस व्यक्ति ने श्रीमती राजपक्षे को पहले दिन 19 बार, दूसरे दिन आठ बार और तीसरे दिन तीन बार फोन किया। श्रीलंका में राजपक्षे की आर्थिक नीतियों के खिलाफ हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद राजपक्षे और उनकी पत्नी नौ जुलाई को देश छोड़कर भाग गए थे। मालदीव, सिंगापुर और थाईलैंड में हफ्तों रहने के बाद दंपति इस महीने की शुरूआत में वापस श्रीलंका लौटे हैं।

यह भी पढ़ें – सीरिया के तट पर प्रवासी जहाज के डूबने की घटना में मृतकों का आंकड़ा 100 हुआ

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here