बठिंडा पुलिस ने तलवंडी साबो में चलाया ‘सर्च ऑपरेशन’

Bathinda Police
तलवंडी साबो में घरों में छापामारी, एक-एक चीज खंगाली, संदिग्ध हिरासत में लिए, कई वाहन जब्त

तलवंडी साबो में घरों में छापामारी, एक-एक चीज खंगाली, संदिग्ध हिरासत में लिए, कई वाहन जब्त | Bathinda Police

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। जिले की पुलिस (Bathinda Police) ने तलवंडी साबो में नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए करीब 6 कस्बों में सर्च आॅपरेशन चलाया। नशे का कारोबार करने वाले लोगों के घर में छापामारी की। इस दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया। इसके अलावा कई वाहनों को भी कब्जे में लिया गया।

एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना के नेतृत्व में डीएसपी तलवंडी साबो, एंटी नारकोटिक टीम, स्पेशल स्टाफ भारी मात्रा में पुलिस बल को साथ लेकर तलवंडी साबो पहुंचे। इसके बाद मोड मंडी, रामा मंडी और कोर्टफत्ता में छापामारी अभियान चलाया। इस मौके पर डीएसपी बूटा सिंह ने बताया कि एसएसपी बठिंडा के निर्देश हैं। पुलिस टीमों ने उन नशा तस्करों के घरों में छापामारी की है, जो नशे के मामले में नामजद हैं। बठिंडा पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। डीएसपी ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुछ संदिग्ध वाहनों को भी कब्जे में लिया गया है। Bathinda Police

यह भी पढ़ें:– Punjab News: Pearls में पैसा लगाने वालों के लिए खुशखबरी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here