अचानक कैसे बढ़ गए टमाटर के दाम, जानिए क्या है असली वजह?

Tomato

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। जून महीने में मानसून की शुरुआत होते ही लगातार पिछले तीन-चार दिनों से बारिश हो रही है जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं लगातार हो रही बारिश (Rain) से मुसीबत भी सामने आ रही है जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना तो करना पड़ रहा है लेकिन इसके साथ साथ सब्जी में मुंह का स्वाद देने वाला टमाटर का रेट आसमान को छू रहे हैं।

बरसात से पहले टमाटर मार्केट में 30 से 40 प्रति किलो भाव बिका करता था लेकिन बरसात के बाद टमाटर का रेट 100 से 120 तक पहुंच गया है। लगातार हो रही बारिश से सब्जियों के भाव में काफी उछाल आ गया है आम नागरिक को टमाटर खरीदने के लिए भी सोचना पड़ रहा है। Tomato

टमाटर हुए महंगे… खरीदारी हुई कम | Tomato

पिछले कई दिनों से टमाटर के दाम बेहद ही ज्यादा हैं और 100-120 या फिर इससे भी ऊंचे दाम पर सब्जी मंडी में बेचा जा रहा है. जब भी लोग मार्केट में टमाटर की तरफ खरीदने के लिए बढ़ते हैं तो वो अपने कदम पीछे हटा लेते हैं. फिलहाल, लोग टमाटर को देखकर अब मुंह फेरने लगे हैं।

बरसात ने बिगाड़े… टमाटर के रेट

सब्जी विक्रेता ने चुघ बताया कि टमाटर दूसरे राज्यों से आता है भारी बारिश होने के कारण बड़े स्तर पर फसलें खराब हो गई हैं जिस कारण से टमाटर के साथ-साथ और भी सब्जियों के भाव में बढ़ोतरी हो रही है। इस समय टमाटर का भाव सबसे महंगा चल रहा है ग्राहक भी रेट पूछ कर खाली हाथ लौट जाता है।

भाव बढ़ने के साथ-साथ नुकसान भी ज्यादा

दूसरे सब्जी विक्रेता अश्वनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बरसात से पहले टमाटर के रेट बहुत कम थे बरसात के बाद रेट बढ़ते जा रहे हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो टमाटर 150 रुपए तक पहुंच सकता है। बरसात के कारण टमाटर के रेट तो बढ़ रहे हैं लेकिन ग्राहक ना होने के कारण टमाटर खराब भी बहुत हो रहे हैं जिससे उनका नुकसान भी काफी हो रहा है।

यह भी पढ़ें:– ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बने टीचर्स को मिलेगी तीन छुट्टी