पुनः अवैध निर्माण करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई: अतुल वत्स

Ghaziabad News
Ghaziabad News : पुनः अवैध निर्माण करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई: अतुल वत्स

जीडीए वीसी ने किया औचक निरीक्षण, ध्वस्तीकरण के बाद भी अवैध निर्माण होते देख भड़के वीसी, दिए सख्त निर्देश | Ghaziabad News

  • वीसी ने जोन-3 में तैनात सुपरवाइजर को किया निलंबित, अभियन्ता को जारी किया कारण बताओं नोटिस

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने जीडीए के प्रवर्तन जोन-3 अन्तर्गत थाना-मधुबन-बापूधाम के ग्राम-मटियाला क्षेत्र का प्रवर्तन जोन-3 की टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि बड़े स्तर पर अवैध,अनाधिकृत कॉलोनियों का विकास किया जा रहा है। और कई स्थानों पर अवैध निर्माण कार्य क्रियाशील है। कुछ कॉलोनियों में पूर्व में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी दिखी। लेकिन उसके बावजूद भी दोबारा निर्माणकर्ताओ ने अवैध निर्माण शुरु कर दिया पाया गया।

जिन पर पर पूर्व में भी प्राधिकारण की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी । जिनमे सचिन कुमार व मोहित कुमार पुत्रगण ऋषि, प्रदीप चौधरी पुत्र बदन सिंह एवं उमाकान्त शर्मा, निवासी-सदरपुर, गाज़ियाबाद। और मौ आबिद व मौ अतीक पुत्रगण शमशुद्दीन व इन्द्रपाल पुत्र हरि सिंह आदि निवासी-ग्राम सदरपुर,गाजियाबाद, जयपाल सिंह व वेदपाल सिंह, पुत्रगण समय सिंह व कुलदीप आदि ,खसरा संख्या-391, ग्राम-मटियाला, गाजियाबाद। अमित चौधरी व सचिन चौधरी निवासी- फ्रैण्डस कालोनी के बगल में ग्राम-मटियाला, गाजियाबाद ने पूर्व में कार्रवाई के बाद भी पुनः निर्माण,विकास कार्य होता पाया पाया गया। Ghaziabad News

निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि पुनः निर्माण का मुख्य कारण आधा-अधूरा ध्वस्तीकरण है। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने सभी अवैध निर्माण पर पुनः कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए है। इसके अलावा सब जोन-3 में तैनात सुपरवाईजर को लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। और जोन अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया । कहा कि जांचोपरांत पर्यवेक्षणीय लापरवाही साबित होने पर दंडात्मक कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति प्रेषित की जायेगी। जीडीए ने आम जनता से ऐसे निर्माण, अवैध कालोनी में भवनों,भूखण्डों को न खरीदने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:– Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेनों में अब तक 10 लाख लोगों ने किया सुहाना सफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here