BCCI Latest Updates: रोहित शर्मा और कोहली को लेकर बीसीसीआई ने दिए ये बड़े निर्देश! रिपोर्ट में खुलासा

BCCI News

BCCI Latest Updates: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्द ही घरेलू क्रिकेट में उतरते दिखाई दे सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय वनडे टीम में बने रहने के लिए घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लेना अनिवार्य होगा। जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। हालांकि, विराट कोहली की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। BCCI News

बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, “बोर्ड और टीम प्रबंधन का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर प्रदर्शन के लिए मैच-फिट रहना बेहद आवश्यक है। चूँकि दोनों खिलाड़ी टी20 और टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में उन्हें वनडे टीम में चयन योग्य बने रहने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते रहना होगा।” बोर्ड की प्रमुख रणनीति फिलहाल 2026 टी20 विश्व कप और आगामी 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम संयोजन मजबूत करना है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि कोहली और रोहित को चयन की दौड़ में कायम रखने के लिए पर्याप्त मैच अभ्यास आवश्यक है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे श्रृंखला में दोनों खिलाड़ियों ने उपयोगी प्रदर्शन किया था

ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे श्रृंखला में दोनों खिलाड़ियों ने उपयोगी प्रदर्शन किया था। इसी कड़ी में उम्मीद जताई जा रही है कि वे 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाली तीन-मैचों की वनडे सीरीज़ में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद यह जोड़ी संभवतः जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे मुकाबलों में फिर नज़र आएगी।

इस अवधि में दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों को लगभग एक महीने का विश्राम मिलेगा, जिसके दौरान विजय हजारे ट्रॉफी आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष कोहली और रोहित—दोनों ने एक-एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। कोहली लगभग 12 वर्ष बाद दिल्ली की ओर से मैदान में उतरे थे, जबकि रोहित ने एक दशक बाद मुंबई के लिए प्रतिनिधित्व किया था। BCCI News