सावधान, हरियाणा के इस जिले में एड्स बना खतरा, तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

Jind
Jind सावधान, हरियाणा के इस जिले में एड्स बना खतरा, तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

जीन्द, गुलशन चावला। जिला जींद में एड्स के मरीजों की निरंतर बढ़ती संख्या से स्वास्घ्य विभाग में सकते में है। जिला जींद में सरकारी आंकड़ा 3800 को पार कर गया है यदि गहनता से जांच की जाए तो आंकड़ा 10 हजार के पार भी हो सकता है । इस एड्स जैसी घातक बीमारी का शिकार युवा ही नही, बुजुर्ग व बच्चे,महिलाएं भी है। नरवाना नागरिक अस्पताल के एड्स काउंसलर संदीप श्योकंद ने बताया कि जिला जींद में 3800 मरीज रजिस्टर है ओर नरवाना में भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है , इसमे कॉलेज व यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले युवा जो इंजेक्शन से नशा करते है उनकी संख्या ज्यादा है । काला पीलिया, व hiv एड्स के मरीजों की सँख्या बढ़ती जा रही है। एड्स काउंसलर संदीप ने बताया कि एड्स एक वायरस है जिससे इंसान की इम्युनिटी कम हो जाती है । यह बिना जांच के एड्स मरीज का खून चढ़ने से भी फेल सकता है । एड्स रोगी के साथ नशा करने के माध्यम से भी फेल सकता है । जिला जींद में 3800 मरीज मिले है

कैसे बचा जा सकता है एड्स से

किसी अच्छे ब्लड बैंक से ही जरूरत पड़ने पर रक्त ले,जहाँ पर ब्लड की पूरी तरह जांच की सुविधा हो ।  इंजेक्शन लगवाने पर सिरिंज का प्रयोग केवल एक बार ही करे। एड्स का परमानेंट इलाज नही है , वायरस लोड को रखा जा सकता है।उसके लिए arc सेंटर खोल रखा है ,हरियाणा सरकार द्वारा मरीजो को 2250 रुपए हर महीने पेंशन भी दी जा रही है। सरकार द्वारा मरीज को दवाई मुफ्त में दी जाती है, दवाई खाने से वायरस लोड कम हो जाएगा।

जिला जींद में आंकड़ो पर एक नजर

संदीप ने बताया कि कुल मरीजो की संखया 3800 है साल 2023–2024 में 306 नए मरीज आये थे वही 2024–25 में 313 एड्स मरीज मिले थे । अप्रैल 2025 से अब तक 62 नए मरीज आ चुके है । प्रतिदिन एक मरीज के आने का आंकड़ा नजर आ रहा है ।, इसका शिकार महिलाएं, बच्चे,युवा,बुजुर्ग है -hiv वायरस शरीर मे रोगों से लड़ने की क्षमता को कम कर देता है । इसके कारण कैंसर, टीबी का इंफेक्शन हो सकता है। hiv पोजटिव का वायरस लोड ज्यादा है तो कोई भी बिमारी हो सकती है । दवाई लेने से वायरस लोड कम रहेगा व अन्य बीमारियों से बचा जा सकता है।