Tata IPL 2025: प्लेऑफ से पहले आरसीबी ने बढ़ाई अपनी ताक़त इस तेज गेंदबाज को किया टीम में शामिल

IPL 2025
Tata IPL 2025: प्लेऑफ से पहले आरसीबी ने बढ़ाई अपनी ताक़त इस तेज गेंदबाज को किया टीम में शामिल
IPL 2025 playoffs: नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए राहत भरी खबर है। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के अंतिम लीग मैच से पहले टीम में दोबारा शामिल हो गए हैं। हेज़लवुड ने इस सत्र में अब तक 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं और वह टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ों में गिने जा रहे हैं। IPL 2025

हेज़लवुड 27 अप्रैल के बाद मैदान से दूर थे। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के कारण टूर्नामेंट में कुछ दिन का विराम पड़ा, और इस दौरान वह स्वदेश लौट गए थे। लौटने के उपरांत उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी हेतु ब्रिसबेन में अभ्यास सत्रों में भाग लिया। अब वह फिर से आरसीबी के खेमे में लौट आए हैं।

PBKS vs DC IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की दमदार परफॉर्मेंस, कर दिया ये कमाल!

आरसीबी की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है | IPL 2025

आरसीबी की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है, किंतु सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध हालिया मुकाबले में हार के कारण शीर्ष दो में पहुंचने की उनकी संभावना को झटका लगा है। हेज़लवुड की वापसी ऐसे समय में हुई है, जब टीम को उनके अनुभव और धारदार गेंदबाज़ी की सर्वाधिक आवश्यकता है। पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले ने हेज़लवुड के लौटने को आरसीबी के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा, “आरसीबी का अगला मैच लीग चरण का अंतिम मैच है, जिससे उन्हें अपने स्थान का स्पष्ट आकलन होगा और रणनीति तय करने में सहायता मिलेगी।”

हालांकि कुछ मैचों से बाहर रहने के बावजूद हेज़लवुड अब भी आईपीएल 2025 में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 17.27 की औसत और 8.44 की इकोनॉमी रेट से विकेट लिए हैं, जो पारी के हर चरण में उनकी उपयोगिता को दर्शाता है। आरसीबी के अन्य गेंदबाज़ों में क्रुणाल पांड्या ने 15 विकेट और यश दयाल ने 10 विकेट झटके हैं। बल्लेबाज़ी में विराट कोहली ऑरेंज कैप की दौड़ में बने हुए हैं, जिससे टीम को लगातार मजबूती मिल रही है। हेज़लवुड की वापसी से टीम का संतुलन और भी सशक्त हुआ है, जो प्लेऑफ की चुनौतीपूर्ण राह में आरसीबी के लिए निर्णायक सिद्ध हो सकता है। IPL 2025

Shubman Gill: भारत का नया टेस्ट कप्तान बनने के बाद गिल का आया ये बड़ा बयान