प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: तहसीलदार आनंद रावल ने छछरौली क्षेत्र के गांव मांडखेड़ी, पंजेटो तथा आसपास के अन्य गांवों का दौरा कर किसानों को किसान आईडी के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए किसान आईडी अनिवार्य हो जाएगी। किसान आईडी बनने से किसानों को योजनाओं का लाभ समय पर और बिना किसी परेशानी के प्राप्त हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार के प्रयासों के तहत गांव-गांव जाकर पटवारी किसानों का पंजीकरण कर रहे हैं। इसलिए सभी किसान पटवारी के गांव दौरे के दौरान ही अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें, ताकि बाद में पंजीकरण कराने में किसी प्रकार की समस्या या विलंब का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों को किसान आईडी को अपनी प्रमुख पहचान के रूप में अपनाने की अपील की। Pratap Nagar News
आनंद रावल ने बताया कि किसान आईडी के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ, पीएम किसान योजना में पंजीकरण व ₹2000 की किस्त का वितरण, फसल खराबे की मुआवजा राशि का वितरण, बीज, खाद और कीटनाशक पर सब्सिडी, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में सुविधा, फसल बीमा योजना में पंजीकरण, बैंक ऋण पर ब्याज में छूट, मंडियों में फसल बिक्री हेतु पहचान का प्रमाण तथा भूमि पंजीकरण से जुड़े आवश्यक कार्यों में विशेष सुविधा मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी किसान समय रहते अपनी किसान आईडी अवश्य बनवाएं, ताकि किसी भी सरकारी योजना के लाभ से वंचित न रह जाएं। Pratap Nagar News
यह भी पढ़ें:– प्रधान कश्मीरी लाल बख्तुआ की अध्यक्षता में नम्बरदारों की मिटिंग हुई सम्पन्न















