C.P. Radhakrishnan Vice President: राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए शुभकामनाएं, सीएम नीतीश ने की जदयू के समर्थन की पुष्टि

C.P. Radhakrishnan News

C.P. Radhakrishnan Vice President: पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभकामनाएँ दी हैं और जनता दल (यूनाइटेड) के समर्थन का भी आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के निर्णय का स्वागत है। जदयू सी.पी. राधाकृष्णन जी का समर्थन करेगी। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ।” C.P. Radhakrishnan News

इस पद पर पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ थे, जिन्होंने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से 21 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार शाम इसका औपचारिक ऐलान किया।

एनडीए में शामिल अन्य दलों के नेताओं ने भी राधाकृष्णन को शुभकामनाएँ दी हैं। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लिखा कि राधाकृष्णन के पास सांसद के रूप में संसदीय अनुभव और राज्यपाल के रूप में प्रशासनिक अनुभव है। उन्होंने कहा कि एनडीए ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उपराष्ट्रपति पद के लिए एक अनुभवी, बुद्धिमान और देशभक्त नेता को सम्मान दिया है।

एनसीपी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा कि उनके दीर्घकालिक अनुभव और समर्पण से उपराष्ट्रपति पद और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने राधाकृष्णन के सफल कार्यकाल और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। C.P. Radhakrishnan News