BSNL News: सावधान, बीएसएनएल ये सर्विस बंद करने जा रही है, करोड़ों यूजर्स पर पड़ेगा प्रभाव

BSNL News
BSNL News देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द ही अपनी 3G सर्विस को पूरी तरह बंद करने की तैयारी

BSNL News: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द ही अपनी 3G सर्विस को पूरी तरह बंद करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में देश के कई सर्किलों में 3G नेटवर्क को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जा सकता है। इसकी वजह BSNL का लगभग पूरा हो चुका 4G नेटवर्क रोलआउट है।

क्यों बंद की जा रही है BSNL की 3G सर्विस? BSNL News

BSNL पिछले काफी समय से देशभर में 4G नेटवर्क स्थापित करने में जुटी हुई है। अब जब 4G की कवरेज लगभग पूरी हो चुकी है, तो कंपनी पुराने 3G नेटवर्क को बंद करने का फैसला ले रही है। इसी सिलसिले में BSNL ने सभी सर्किलों के जनरल मैनेजर को पत्र भेजकर कहा है कि जहां 4G कवरेज उपलब्ध है, वहां 3G सर्विस बंद की जा सकती है।

करोड़ों यूजर्स पर पड़ेगा असर

TRAI के आंकड़ों के अनुसार, BSNL के कई करोड़ यूजर्स अभी भी 2G और 3G सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं। देश के हजारों शहरों और कस्बों में BSNL की 3G सेवा अब भी सक्रिय है। ऐसे में 3G बंद होने का सीधा असर इन यूजर्स पर पड़ेगा। अगर आप भी BSNL का 3G सिम इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको अपनी सिम को 4G में अपग्रेड कराना होगा।
अगर आपका मोबाइल फोन 4G या 5G सपोर्टेड नहीं है, तो नया फोन खरीदने की जरूरत पड़ सकती है।

कहां तक पहुंची BSNL की 4G कवरेज?

BSNL ने इस साल के अंत तक देशभर में 1 लाख 4G टावर लगाने का लक्ष्य रखा था। ताजा जानकारी के अनुसार, इनमें से करीब 97,000 टावर पहले ही लगाए जा चुके हैं। खास बात यह है कि यह पूरा नेटवर्क स्वदेशी तकनीक पर आधारित है।

BSNL का यह 4G नेटवर्क

  • पूरी तरह 5G रेडी है
  • भविष्य में बिना ज्यादा बदलाव के 5G में अपग्रेड किया जा सकेगा
  • जल्द शुरू होगी BSNL की 5G सर्विस?
  • 4G नेटवर्क का काम पूरा होते ही BSNL 5G कनेक्टिविटी पर काम शुरू करेगी। माना जा रहा है कि अगले साल BSNL की 5G सर्विस भी देश में लॉन्च हो सकती है, जिससे ग्राहकों को तेज़ इंटरनेट और बेहतर नेटवर्क अनुभव मिलेगा।

यूजर्स को क्या करना चाहिए?

नजदीकी BSNL सर्विस सेंटर पर जाकर 4G सिम में अपग्रेड कराएं
सुनिश्चित करें कि आपका फोन 4G/5G सपोर्टेड हो
BSNL की आधिकारिक जानकारी और नोटिस पर नजर बनाए रखें