योगा में भादरा के विद्यार्थी रहे अव्वल

Bhadra News
योगा में भादरा के विद्यार्थी रहे अव्वल

भादरा (सच कहूँ न्यूज)। मीरां बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय मेड़ता में योग एवं जीवन विज्ञान विषय के बीए व एमए के विद्यार्थियों का 15 दिवसीय प्रायोगिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज सेवी श्याम सुन्दर बिड़ला, योगासन भारत संगठन के जिला अध्यक्ष एवं नेशनल रेफरी योगाचार्य घनश्याम चौधरी ने किया।इस प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान के लगभग 500 से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित थे। कार्यक्रम के दौरान सभी योग विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें हनुमानगढ़ भादरा के शिव द इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एजुकेशन भादरा के विद्यार्थी अव्वल रहे। Bhadra News

इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के संचालक योग साधक नवीन भाकर को योग सर्टिफिकेशन बोर्ड के एग्जामिनर घनश्याम चौधरी व योग प्रशिक्षक ललित भारती ने सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस योगा डेमोंस्ट्रेशन में योग विषय के बीए व एमए के विद्यार्थी राकेश भाकर, विष्णु शर्मा, पवन महरिया, कुलदीप नाई, प्रतिम, सुमन सहारण, प्रियंका सहारण, अमन छिम्पा सहित कई अन्य सम्मिलित रहे। Bhadra News

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर ने शुरू की विद्यार्थियों के लिए ये स्पेशल फैसिलिटी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here