
मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: भगवंत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 14 नवंबर 2025 को स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य सिल्वर जुबली महोत्सव का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद पूरे परिसर में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण ने उत्सव का माहौल और भव्य बना दिया। सौंदर्य और व्यक्तित्व आधारित प्रतियोगिताओं में परी गुप्ता ने मिस बिजनौर आइकॉन 2025 और सूजल कुमार ने मिस्टर आइकॉन बिजनौर 2025 का खिताब जीता। फ्रेशर प्रतियोगिता में परी यादव मिस बीआईटी तथा फैज मिस्टर बीआईअी चुने गए।
अन्य श्रेणियों में विजित को मिस डैशिंग, काशिस को मिस चार्मिंग, आशीष काथल को मिस्टर फोटोजेनिक और लिपिका को मिस फोटोजेनिक का सम्मान प्रदान किया गया। संस्थान में दीर्घकालीन सेवा देने वाले कर्मचारियों को विशेष सम्मान दिया गया। 25 वर्ष सेवा के लिए प्रकाश कुमार, 20 वर्ष के लिए बब्बन सिंह तथा 15 वर्ष के लिए डॉ. कावेन्द यादव और राहुल चौधरी को सम्मानित किया गया। पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अशोक मधुप, ‘चिंगारी’ के संपादक सूर्यमणि रघुवंशी और मीडिया संेटर मीरापुर के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार वासुदेव शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। Miranpur News
कार्यक्रम की गेस्ट ऑफ ऑनर, मीरापुर की विधायक मिथलेश पाल और चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों को प्रशस्ति पत्र और पटका पहनाकर सम्मानित किया। शैक्षणिक और प्रशासनिक उपलब्धियों के लिए वैभव और सुनील कुमार को शकुंतला देवी बेस्ट टीचर अवार्ड 2025 दिया गया, जबकि सुमित कुमार और हॉस्पिटल इंचार्ज वंदना वर्मा को बेस्ट डेडिकेशन अवॉर्ड 2025 प्रदान किया गया। बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर में शीतल सैनी, मुकुल राजपूत, खुशी तोमर और अंशिका को चुना गया। विभिन्न पाठ्यक्रमों में विधिका चौधरी, स्नेह आर्य, अनामिका नाहरिया, तपेंद्र कुमार, सहर फातमा, उज्मा आफरीन, वंश आर्य और आशीष कुमार को अकादमिक टॉपर घोषित किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं का आकर्षक रेट्रो ग्रुप डांस और गायक अनमोल द्वारा प्रस्तुत “तुम ही हो” गीत दर्शकों को खूब पसंद आया।
सहायक निदेशक डॉ. पुष्पनील वर्मा और निदेशक डॉ. अनुराग विजय अग्रवाल ने संस्थान की 25 वर्षीय यात्रा और उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संकल्प दोहराया। पूरे आयोजन में ऊर्जा, उत्साह और सांस्कृतिक विविधता की जीवंत झलक देखने को मिली। इस अवसर पर संस्थान के पुरातन छात्रो को भी शील्ड व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। बीआईटी के गौरवमयी 25 वर्षो के कार्यकाल में क्षेत्र में डा. अनिल सिंह द्वारा शिक्षा का प्रचार प्रसार करने पर मीडिया सेंटर मीरापुर ने उन्हे शाल व पटका पहनाकर सम्मानित किया। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– Ashirwad Yojana: अब 60 दिन तक कर सकेंगे आवेदन














