Punjab: जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में ‘युद्ध-नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत नशीले पदार्थों के तस्करों के अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत नगर निगम जालंधर ने आयुक्तालय पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार को जालंधर के गढ़ा इलाके के फगवारी मोहल्ला में तस्करों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि नगर निगम को सूचना मिली थी कि गढ़ा इलाके में अवैध निर्माण किया जा रहा है। कुख्यात ड्रग तस्कर साहिल अटवाल उर्फ काली और संजीव अटवाल दोनों भाई हैं, जिनके खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के मामलों सहित 12 मामले दर्ज हैं, जिनमें नशीले इंजेक्शन, प्रतिबंधित गोलियां और हेरोइन की भारी बरामदगी शामिल है।
High Cholesterol Symptoms: भूलकर भी नजरअंदाज ना करें पैरों का ऐसा दर्द, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत
संजीव फिलहाल जेल में बंद | Punjab
उन्होंने बताया कि संजीव फिलहाल जेल में बंद है, जबकि साहिल कई मामलों में वांछित है। ध्वस्त की गयी संरचना भी कथित तौर पर उसके अवैध ड्रग व्यापार से प्राप्त आय से बनाई गई थी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सहायक पुलिस आयुक्त रूपदीप कौर और सहायक नगर योजनाकार पूजा मान के नेतृत्व में नगर निगम और पुलिस की टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया, जिससे यह कड़ा संदेश गया कि जालंधर शहर में ड्रग से संबंधित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनमें से प्रत्येक के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत छह मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई ड्रग तस्करों के वित्तीय नेटवर्क को खत्म करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।