Budharwali: राजस्थान में मानव सेवा को समर्पित रहा स्थापना माह का भंडारा

Rajasthan News
Budharwali: राजस्थान में मानव सेवा को समर्पित रहा स्थापना माह का भंडारा

बुधरवाली (सच कहूँ)। राजस्थान की साध-संगत ने रविवार को डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह के पावन अवसर पर भंडारा आयोजित कर आत्मिक उल्लास के साथ मानव सेवा को समर्पित भाव प्रकट किया। यह भंडारा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र, मौजपुर धाम, बुधरवाली में सत्संग समारोह के रूप में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गुरु चरणों में अपना श्रद्धाभाव प्रकट किया। Rajasthan News

इस अवसर पर क्लाथ बैंक के माध्यम से 77 जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र प्रदान किए गए। साथ ही, साध-संगत ने भक्ति सिमरन करते हुए पर्यावरण तथा समस्त सृष्टि के कल्याण हेतु अरदास की। उपस्थित संगत को लंगर प्रसाद वितरित किया गया।कार्यक्रम के दौरान संगरिया क्षेत्र से मिले एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को उपचार उपरांत रायबरेली से आए उसके परिजनों को सौंपा गया, जो मानवता की मिसाल प्रस्तुत करता है।

भक्ति रस में आयोजित हुआ पावन भंडारा | Rajasthan News

पावन भंडारे की शुरुआत प्रातः 10 बजे “धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा” के उद्घोष के साथ हुई। इसके पश्चात कविराजों ने भक्तिमय भजनों के माध्यम से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। उपस्थित संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों को विशाल स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धा सहित श्रवण किया। कार्यक्रम में ‘प्याऊ मुहिम’ पर आधारित एक विशेष डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई, जिसमें बताया गया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छ एवं शीतल जल की व्यवस्था की जाती है। इसके उपरांत “जागो दुनिया दे लोको” और “आशीर्वाद मांओं का” जैसे गीतों के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों के विरुद्ध जागरूकता का संदेश भी दिया गया।

सेवा कार्यों में जुटे सेवादार

पावन भंडारे के सफल आयोजन हेतु जल व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, लंगर सेवा, चिकित्सा सहायता एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए विभिन्न समितियों के सेवादारों ने समर्पण भाव से सेवाएं अर्पित कीं। Rajasthan News

England: डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह की ख़ुशी में दूसरों का जीवन बचाने के लिए इंग्लैंड की साध संगत…