28 सितम्बर से शुरू होगा बीपीएल सीजन-6, एक दर्जन टीमें मैदान में उतरेगीं
हनुमानगढ़। भटनेर किंग्स क्लब की ओर से आयोजित किया जाने वाला भटनेर प्रीमियर लीग (बीपीएल) सीजन-6 इस बार और भी भव्य स्वरूप में सामने आएगा। टूर्नामेंट का आयोजन 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के खेल मैदान में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें 168 खिलाड़ियों का चयन बड़ी ही निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से किया गया है। Hanumangarh News
शनिवार को जंक्शन स्थित जाट भवन में आयोजित पोस्टर विमोचन समारोह में सभी टीम मेंटर्स और कैप्टन्स मौजूद रहे। क्लब संरक्षक आशीष विजय ने बताया कि आज की तारीख में भटनेर किंग्स क्लब से 1270 सदस्य जुड़े हुए हैं। उन्हीं में से चयनित 168 खिलाड़ियों को इस सीजन में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं में खेलों के प्रति लगाव और भाइचारे की भावना को और मजबूत करने का एक माध्यम बनेगा।
क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने बताया कि इस बार जिन टीमों का गठन किया गया है, उनमें आशीष एंड मनप्रीत वॉरियर्स, कुलभूषण एंड खुशनीत 11 स्टार, सतनाम एंड गोरु मास्टर्स, सत्ती एंड गौरव राइजिंग स्टार्स, कपिल एंड सुनील टाइगर्स, गुरप्रीत एंड योगेश किंग्स, गिल्होत्रा एंड संदीप स्मैशेज, विशाल एंड प्रगट हार्ड हिटर्स, राज एंड काकू फायर बर्ड्स, हरि एंड अनिल लाइन्स, जैकी एंड महक ब्लैक पेंथर्स तथा अजय एंड करण ब्लास्टर्स शामिल है।
सभी सदस्यों और खेल प्रेमियों ने टूर्नामेंट की सफलता का संकल्प लिया
इन टीमों के बीच शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों और खेल प्रेमियों ने टूर्नामेंट की सफलता का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि बीपीएल अब जिले की खेल परंपराओं का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, जिसका इंतजार खिलाड़ी ही नहीं बल्कि दर्शक भी बड़ी बेसब्री से करते हैं। इस आयोजन से जहां नई खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, वहीं हनुमानगढ़ की खेल पहचान को भी राज्य स्तर पर नई ऊंचाइयां मिलेंगी। टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर क्लब की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मैदान को खिलाड़ियों के अनुकूल बनाया गया है तथा दर्शकों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है। Hanumangarh News
आयोजन समिति का कहना है कि यह लीग खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक सोच को भी प्रोत्साहित करेगी। भटनेर प्रीमियर लीग का छठा संस्करण सिर्फ क्रिकेट का ही नहीं बल्कि जिले की खेल संस्कृति का भी उत्सव है। इस दौरान हनुमानगढ़ खेल प्रेमियों के लिए एक बड़े जश्न का गवाह बनेगा, जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और जोश के दम पर जिले का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर आशीष विजय, कुलभूषण जिंदल, मनप्रीत सिंह, खुशनीत सिंह, सतनाम सिंह, गौरव ढूढाणी, सतविन्द्र सिंह, गौरव बेनीवाल, कपिल गोयल, सुनील नंदा, गुरप्रीत सिंह, योगेश कुमावत, गणेश गिल्होत्रा, संदीप चौधरी, विशाल मुदगिल, कपिल सहारण, पवन राठी, प्रगट सिंह, राज नंदा, राजेश अरोड़ा, हरि चारण, अनिल नैन, योगेश गुप्ता, महक गर्ग, अजय शर्मा, करण गर्ग व अन्य सदस्य मौजूद थे। Hanumangarh News