Bhiwani Ransom Case: हलवाई से फिरौती मांगने मामले में भिवानी पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

Bhiwani News
Bhiwani News: पुलिस गिरफ्त में फिरौती मांगने का आरोपी

2 नाबालिक लिए पुलिस अभिरक्षा में

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani Crime News: भिवानी पुलिस ने पतराम गेट पर हलवाई को धमकी देने वाले एक आरोपी युवक को गिरफ्तार व 2 नाबालिक पुलिस अभिरक्षा में लेने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मात्र 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार भिवानी की दिनोद गेट पुलिस चौकी में विजय कुमार ने एक लिखित शिकायत चौकी मे दी कि उसके मोबाईल नंबर पर एक अज्ञात कॉलर द्वारा कॉल करके एक लाख रुपये की फिरौती मांगी गई तथा फिरोती ना देने पर जान से मारने की धमकी दी हैं।

भिवानी के डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त होते ही मुकदमा थाना शहर भिवानी में दर्ज किया गया आरोपी की धर पकड़ के लिए थाना शहर भिवानी ने तीन टीमों का गठन किया गया। जिसमें एक टीम साईबर सहायता के लिए दुसरी टीम आरोपी की तलाश के लिए व तीसरी टीम इनपुट प्राप्त करने के लिए लगाई गई सयुक्त प्रयास करते हुए फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तारी करने में वारदात के 12 घंटे के अन्दर थाना शहर भिवानी की टीम को सफलता प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में दो नाबालिक हैं।

आरोपियो से उनके मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी ढाणा रोड़ भिवानी के रहने वाले हैं। जिन्होने रात करीब 9 बजे दुकान पर रैकीकर दुकान के बोर्ड से मुदई विजय का मोबाईल नम्बर लिया था। ओर इस घटना को अंजाम दिया था इस मामले में डीएसपी ने विस्तार से जानकारी दी है वीडियो में एक आरोपी को दिखाया गया क्योंकि दो आरोपी नाबालिक है इसलिए उनको वीडियो में दिखाया नहीं गया है। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– UP Railway News: खुशखबरी, यूपी के 200 से अधिक गांवों से होकर गुजरेगी ये नई रेलवे लाइन, कीमतों में आएगा उछाल