भिवानी पुलिस को मिली कामयाबी बड़ी भारी, धर गए चार राज्यों के नशा व्यापारी

Bhiwani News
पुलिस ने पकड़े गए नशा तस्करों से 68 किलोग्राम डोडा पोस्त व बोलेरो गाड़ी बरामद की है।

भिवानी। भिवानी पुलिस ने नशे पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार राज्यों में नशों का कारोबार करने वाले एक गिरोह का भांडाफोड़ कर चार नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए नशा तस्करों से लगभग पांच लाख की कीमत का 68 किलोग्राम डोडा पोस्त व बोलेरो गाड़ी बरामद की है।

यह भी पढ़ें:–पंजाब में 15 किलो से अधिक हेरोइन बरामद

भिवानी सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि भिवानी जिला के कलिंगा गांव के पास 152डी नेशनल हाईवे के नजदीक उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की थी। जहां से पुलिस को देखकर चारों नशा तस्करों ने अपनी बोलेरो गाड़ी से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी। बावजूद इनके इन लोगों को भिवानी पुलिस ने काबू कर लिया तथा इनसे 68 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। ये लोग मध्यप्रदेश व राजस्थान से डोडा पोस्त लाकर पंजाब व हरियाणा में सप्लाई करते थे।

फिलहाल जो इनसे डोडा पोस्त बरामद किया है, वे यह राजस्थान के झालावाड़ व जालौर से लेकर आए थे, जिसे हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों व पंजाब में सप्लाई करना था। गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने इस गिरोह के सरगना जगदीश व उनके साथी राकेश, पैरूलाल व राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए भिवानी पुलिस बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते इन नशा तस्करों के गिरोह को पकड़ा जा सका, जो चार राज्यों में नशे की बड़ी खेप की तस्करी करते रहे हैं। पूछताछ के बाद इनसे अन्य खुलासे होने की भी उम्मीद है। उन्होंने युवाओं व आमजन से अपील की कि यदि कोई भी व्यक्ति जो अवैध नशों का आदी है, यदि इसकी सप्लाई की जानकारी आमजन पुलिस को देंगे तो ऐसे लोगों की धरपकड़ करने में पुलिस को आसानी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here