
भूना (सच कहूं/संगीता रानी)। Bhuna News: घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दूसरे सहआरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान छतरपाल व अक्षय निवासी गोरखपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। थाना भूना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि गोरखपुर निवासी फूल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर से 14 गाडर, 4 स्टील के पलंग, 1 गैस सिलेंडर, 1 गैस चूल्हा, 1 पानी मोटर, लोहे की पाइप, 1 मेज, 2 बैटरियां और 1 इन्वर्टर चोरी कर लिया गया था।
पुलिस ने बताया कि मामले में नामजद एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी से मिली जानकारी और तकनीकी इनपुट के आधार पर टीम ने दूसरे आरोपी छतरपाल को भी काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 गाडर, 4 स्टील के पलंग और 1 सिलेंडर बरामद किए हैं। पुलिस अब चोरी के बाकी सामान की बरामदगी और वारदात में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से घर को निशाना बनाकर सामान उठाया था। Bhuna News
यह भी पढ़ें:– चेन स्नेचिंग से लेकर हत्या का प्रयास करने के दो बदमाश गिरफ्तार














