Bidding of agricultural: नई व्यवस्था के हिसाब से होगी कृषि जिन्स की बोली

Sri Ganganagar News
Bidding of agricultural: नई व्यवस्था के हिसाब से होगी कृषि जिन्स की बोली

Bidding of agricultural commodities: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर मंडी में कृषि जिन्स की बोली की नई व्यवस्था सोमवार को लागू होगी। इस आशय का फैसला आज कच्ची आढ़त के व्यापारी व धान मंडी मजदुर संघ की बैठक में लिया गया। अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने बताया कि कृषि जिन्स की बोली सोमवार व वीरवार को प्रथम ब्लॉक में मंगलवार व शुक्रवार को द्वितीय ब्लॉक में बुधवार व शनिवार को तृतीय ब्लॉक में होती है सोमवार से यह बोली दुकान नम्बर 1 से शुरू होकर शाम तक जिस दुकान पर बोली खत्म होती है। Sri Ganganagar News

पुन: प्रथम ब्लॉक में जहां सोमवार को बोली खत्म होई थी उससे अगली दुकान से वीरवार को बोली शुरू होगी ऐसे ही क्लोक वाइज बोली तीनो ब्लॉको में बोली की प्रक्रिया रहेगी। इसी प्रकार कृषि जिन्स की बोली जिस कंडिशन में कृषि जिन्स की ढेरी है उसी कंडीशन में बोली होगी। यह सारी व्यवस्था सोमवार से लागू होगी। अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने सभी व्यापारियों से इस व्यवस्था को सुचारू करने में अपना सहयोग देवे ताकि मंडी में कृषि जिन्स की बोली जल्दी हो सके।

बैठक में दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा, श्रीगंगानगर कच्चा आढत संघ के अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल, उपाध्यक्ष अमित बजाज, महामंत्री गुरदेव सिंह भुल्लर संरक्षक रामगोपाल पांडूसरिया, भगवान साहू, व्यापारी सुभम, दलीप सहारण, रोहित गर्ग, पुलकित गाबा अमर सिंह मण्डा, यादविंदर सिंह आदि व्यापारी एवं मजदुर संघ के अध्यक्ष किशोरी लाल सिवान, नन्द किशोर खन्ना, मक्खन माहवर उपस्थित रहे। Sri Ganganagar News

Drugs Free Campaign: बढ़ते नशे को रोकने के प्रयास तेज! नशे के खिलाफ जन आंदोलन का बजा बिगुल! 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here