DGGI Raids Bhilwara: भीलवाड़ा में जीएसटी इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की जीएसटी चोरी का पर्दाफाश

DGGI Raids Bhilwara
DGGI Raids Bhilwara: भीलवाड़ा में जीएसटी इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की जीएसटी चोरी का पर्दाफाश

भीलवाड़ा। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) खुफिया महानिदेशालय की जयपुर इकाई ने गुरुवार को भीलवाड़ा में कर चोरी और फर्जी बिलिंग से जुड़े एक बड़े नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए व्यापक छापेमारी की। जयपुर से पहुँची विशेष टीमों ने शहर के कई प्रोसेस हाउस और कारोबारी प्रतिष्ठानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया। DGGI Raids Bhilwara

कार्रवाई के दौरान विभाग को बड़ी मात्रा में दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक आकलन में दस करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का खुलासा हुआ है। अधिकारियों का मानना है कि गहन जांच के बाद यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी खास तौर पर कुछ प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर केंद्रित थी। जांच टीम ने रासायनिक कारोबार और वस्त्र उद्योग से जुड़े कई प्रतिष्ठानों की भी पड़ताल की। विभाग का कहना है कि फर्जी बिलिंग और कागजी लेन-देन के जरिए लंबे समय से बड़े पैमाने पर कर अपवंचन किया जा रहा था।

अधिकारियों के मुताबिक, बरामद सामग्री का विस्तृत विश्लेषण कर पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा। जीएसटी इंटेलिजेंस ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसी सख्त कार्रवाइयाँ और की जाएँगी, ताकि कर चोरी करने वालों को कड़ा संदेश दिया जा सके।

इस छापेमारी से भीलवाड़ा के व्यापारिक हलके में अफरा-तफरी का माहौल है। स्थानीय कारोबारी वर्ग इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मान रहा है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह कदम राज्यभर में जीएसटी नियमों के पालन को सुनिश्चित करने की दिशा में अहम साबित होगा। DGGI Raids Bhilwara

Rajasthan: योजना से मना करने वाले अस्पतालों के खिलाफ राजस्थान सरकार सख्त