डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह हत्याकांड पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का बड़ा खुलासा

Pradeep Singh Murder Case

नई दिल्ली। डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार देर शाम गमहीन मौहाल में किया गया। इस दौरा बड़ी संख्या में डेरा श्रद्धालु व पंजाब के गणमान्यजन लोग मौजूद रहे। बता दें कि गत दिवस वीरवार को पंजाब के फरीदकोट में प्रदीप सिंह की हत्या कर दी गई। प्रदीप को उस समय निशाना बनाया गया, जब वह अपनी डेयरी (दुकान) खोल रहा था। 3 मोटरसाइकिल सवार 6 बदमाशों ने उन पर कई गोलियां चलाईं। इस हमले में गनमैन समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैं। इनमें पास का एक दुकानदार भी शामिल है। इस हत्याकांड में अभी तक3 शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए शूटरों के कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ व पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से आतंकी कनेक्शन सामने आया है।

पहले भी कई वारदात को अंजाम दे चुके है ये आरोपी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपुरा में डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह कटारिया की हत्या करने वाले तीन शूटरों को पकड़ा है। इनमें से दो नाबालिग हैं। गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अनुयायी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। प्रदीप सिंह की हत्या के लिए छह शूटर भेजे गए थे। पुलिस फरार तीन शूटरों की तलाश कर रही है। शूटरों के चार ग्रुप ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है।

स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा व प्रमोद कुशवाह ने मीडिया को बताया कि डेरा सच्चा सौदा अनुयायी प्रदीप सिंह कटारिया की कोटकपुरा में गुरुवार को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह अपने दुकान को खोल रहे थे। 6 हमलावर तीन मोटरसाइकिलों से आए थे।  मई, 2022 में पंजाबी गायब सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने वाले गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। स्पेशल सेल में तैनात एसीपी राहुल विक्रम की देखरेख में इंस्पेक्टर विक्रम दहिया, इंस्पेक्टर निशांत व दलीप की टीम इस मामले की जांच में जुटी थी। आरोपी शूटरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। दिल्ली पुलिस ने इनमें से एक शूटर जितेंद्र उर्फ जीतू की पहचान की थी। अंबाला में 20 जनवरी,22 को हुए दोहरे हत्याकांड में रोहतक निवासी जितेंद्र का नाम सामने आया था।

ऐसे किया आॅप्रेशन

दोहरे हत्याकांड से ठीक एक सप्ताह पहले अलीपुर, दिल्ली में प्रमोद बजद की हत्या की गई थी। इसमें अंबाला दोहरे हत्याकांड के आरोपियों अमित बधवार उर्फ मिट्टा व आकाश भालंभिया उर्फ गिट्टी का नाम सामने आया था। इंस्पेक्टर विक्रम दहिया की टीम तभी से जितेंद्र की तलाश कर रही थी। दिल्ली पुलिस को बृहस्पतिवार रात को सूचना मिली थी कि प्रदीप सिंह के हत्या आरोपी बख्शीवाला, पटियाला में छिपे हुए हैं। पुलिस टीम ने यहां से कलानौर, रोहतक निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू(26) और भिवानी, हरियाणा निवासी नाबालिग व रोहतक, हरियाणा निवासी दूसरे नाबालिग को पकड़ लिया।


गमहीन माहौल में डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, हर आंख हुई नम

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here