साइबर ठगों की बड़ी खुराफात, कपड़ों में छिपाकर चीन भेजे प्री एक्टिवेटिड सिम

लखनऊ। मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार अब्दुल रज्जाक से पूछताछ में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासे के अनुसार प्री-एक्टिवेटेड सिम के जरिए साइबर ठगी, आॅनलाइन खाते खोलने और कार्डलेस ट्रांजेक्शन करने वाले चाइनीज गैंग ने कपड़ों के पार्सल में छिपाकर हजारों प्री-ऐक्टिवेटेड सिम छिपाकर चीन भेजे हैं। उत्तर प्रदेश एटीएस अब्दुल रज्जाक को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लेकर आ रही है।

एटीएस के मुताबिक एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने रज्जाक पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। रज्जाक के खिलाफ एनबीडब्ल्यू, 82सीआरपीसी वॉरंट व ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया था। एटीएस के मुताबिक चीनी जूनवेई हॉन उर्फ जेम्स, उसकी पत्नी युन ताइ तियान उर्फ वीविया, जू जुनफू व ली तेंग ली उर्फ एलिस गुरुग्राम स्थित होटल स्टार स्प्रिंग के जरिए होटल के निदेशकों प्रशांत पोट्टेल्ली और अब्दुल रजाक, अब्दुल नबी मेमन की मदद से हजारों प्री-ऐक्टिवेटेड सिम बेचे गए। एटीएस मामले में चार चीनी नागरिकों समेत 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।