कोरोना केसों में बड़ा इजाफा, 37 हजार से ज्यादा नए केस

third wave of corona

मंगलवार की तुलना में बुधवार को 12 हजार अधिक मामले आए सामने

नई दिल्ली। जैसे-जैस मौसम करवट ले रहा है, कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। बुधवार को देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 37 हजार से अधिक नए मामलो सामने आए हैं। जोकि पिछले दिन से तकरीबन 12 हजार अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों की बात करें तो बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 37593 नए मामले सामने आए। यानि मंगलवार की तुलना में यह आंकड़ा 47 फीसदी अधिक रहा। इस दौरान 648 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,35,758 पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को केवल 354 मरीजों की मौत हुयी थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सक्रिय मामलों का आंकड़ा अभी भी 3 लाख 22 हजार 327 बना हुआ है। वहीं, देश में अब तक 59.55 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसके, अलावा देश में मौजूदा रिकवरी रेट 97.67 प्रतिशत दर्ज किया जा रहा है। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 34169 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। बता दें कि मंगलवार को देश में कोरोना के 25,467 नए मामले सामने आए थे।

देश में पिछले साल 7 अगस्त को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख से ऊपर पहुंच गया था। वहीं, संक्रमण के कुल केस 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख को पार चुके थे। देश में 19 दिसम्बर को ये केस एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार गए थे।

गनीमत है कि इस बार हालात पहले की तुलना में बहुत ज्यादा बेहतर देखने को मिल रहे हैं। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है, जिस तरह से कोरोना के नए मामलों में एकदम से इजाफा हुआ है, वो चिंताजनक है। इसलिए सभी को नियमों का पालन करते हुए सतर्कता बरतनी चाहिए।

कोरोना टीकाकरण 60 करोड़, जांच 50 करोड़ के पार

देश में अब तक करीब 60 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जबकि कुल जांच का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में मंगलवार को 17,92,755 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिसके साथ ही अब तक हुए कुल जांच की संख्या बढ़कर 51 करोड़ 11 लाख 84 हजार 547 हो गयी है।

मंत्रालय के मुताबिक देश में टीकाकरण का काम भी युद्धस्तर पर जारी है जो अब 60 करोड़ के करीब पहुंच गया है। देश में मंगलवार को 61 लाख 90 हजार 930 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 59 करोड़ 55 लाख 04 हजार 593 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।