HP Police Dismissed: हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर! मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में 11 पुलिसकर्मी बर्खास्त

Himachal News
HP Police Dismissed: हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर! मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में 11 पुलिसकर्मी बर्खास्त

HP Police Dismissed: शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। सोमवार को ‘चिट्टा’ सहित नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामलों में संलिप्त पाए गए 11 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया। यह कार्रवाई राज्य सरकार की नशा विरोधी “शून्य सहनशीलता” नीति के तहत की गई है। Himachal News

सरकारी सूत्रों के अनुसार, इन सभी कर्मियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मामले दर्ज थे। सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 311(2)(ख) के प्रावधानों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया, जिससे अनुशासनहीनता और गंभीर अपराधों में लिप्त कर्मियों पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकी।

मुख्यमंत्री का सख्त संदेश | Himachal News

इस संबंध में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ना पुलिस की प्रमुख जिम्मेदारी है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि कानून लागू करने वाली एजेंसी का कोई सदस्य स्वयं नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त पाया जाता है, तो उसके लिए कठोर कार्रवाई ही एकमात्र विकल्प है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो, किसी प्रकार की राहत नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और जनविश्वास को ठेस पहुंचाने वालों के लिए पुलिस विभाग में कोई स्थान नहीं हो सकता।

बर्खास्त कर्मियों के नाम | Himachal News

सेवा से हटाए गए पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर नीरज कुमार के अलावा कांस्टेबल शुभम ठाकुर, कपिल, शिव कुमार, लक्ष्य चौहान, विशाल ठाकुर, गौरव वर्मा, संदीप राणा, अंकुश कुमार, रजत चंदेल और राहुल वर्मा शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि नशीले पदार्थों से जुड़े मामलों में संलिप्त कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी तैयार कर शीघ्र ही मुख्य सचिव को सौंपी जाए। साथ ही, यह भी आदेश दिया गया है कि ऐसे कर्मियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों का पूरा विवरण तैयार कर सरकार को भेजा जाए।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने राज्य में ‘चिट्टा’ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों और अब तक की गई कार्रवाइयों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। सरकार ने दोहराया कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। Himachal News