India Pakistan Ceasefire: पुंछ, उधमपुर से बाड़मेर तक आई बड़ी अपडेट!

India Pakistan Ceasefire
India Pakistan Ceasefire: पुंछ, उधमपुर से बाड़मेर तक आई बड़ी अपडेट!

सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति, सरकार ने अफवाहों से सावधान रहने की अपील की

India Pakistan Tension: श्रीनगर। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के उपरांत जम्मू-कश्मीर तथा राजस्थान से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति सामान्य बनी हुई है। रविवार प्रातः जम्मू-कश्मीर के पुंछ एवं उधमपुर जिलों के साथ ही राजस्थान के बाड़मेर क्षेत्र में शांति बनी रही। इस अवधि में किसी प्रकार की ड्रोन गतिविधि, गोलीबारी अथवा गोलाबारी की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। India Pakistan Ceasefire

इसी बीच, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जनता के नाम एक सार्वजनिक परामर्श जारी करते हुए नागरिकों से शांत बने रहने तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही भ्रामक सूचनाओं से बचने का आग्रह किया है। सरकार ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) खाते पर नागरिकों की संयमशीलता एवं विश्वास के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और आश्वस्त किया कि प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने हेतु पूर्णतः तैयार है। किसी प्रकार की घबराहट की आवश्यकता नहीं है।

व्हाट्सऐप जैसे माध्यमों पर प्रसारित झूठी खबरों से सतर्क रहें | India Pakistan Ceasefire

वहीं, फर्जी समाचारों के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए रक्षा मंत्रालय ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे व्हाट्सऐप जैसे माध्यमों पर प्रसारित झूठी खबरों से सतर्क रहें और केवल विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही विश्वास करें। मंत्रालय ने यह भी सुझाव दिया है कि लोग उनके आधिकारिक व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ें, जिससे सत्यापित जानकारी सरलता से प्राप्त की जा सके।

अपने आधिकारिक संदेश में रक्षा मंत्रालय ने कहा, “वर्तमान संवेदनशील परिस्थितियों में कई प्रकार की मिथ्या जानकारी और अफवाहें फैल रही हैं। कृपया सतर्क रहें और अधिकृत स्रोतों से प्राप्त समाचारों पर ही विश्वास करें।” जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नागरिकों से यह भी आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) एवं अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करें। सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा, “सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली असत्य एवं अपुष्ट जानकारियाँ जनमानस में अनावश्यक भय उत्पन्न कर सकती हैं। नागरिकों से निवेदन है कि वे अफवाहों से दूर रहें और उन्हें प्रसारित न करें। विश्वसनीय समाचार स्रोतों तथा सरकारी सूचनाओं पर ही भरोसा करें।” India Pakistan Ceasefire

Sudan Prison Drone Attack: सूडान की जेल पर ड्रोन हमला, 19 कैदियों की मौत, 45 घायल