आरोपी पिता को एक दिन की पुलिस रिमांड
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (tennis player Radhika Yadav murder ) की उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में शुक्रवार को गुरुग्राम की एक अदालत ने आरोपी पिता को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस के अनुसार, राधिका अपने खेल जीवन से आगे बढ़कर एक टेनिस अकादमी स्थापित करना चाहती थीं, जिसे लेकर उनके पिता नाखुश थे। Radhika Yadav murder case
घटना गुरुवार सुबह लगभग 10:30 बजे सुशांत लोक फेज-2, सेक्टर-57 स्थित राधिका के आवास पर हुई। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, पिता और बेटी के बीच टेनिस अकादमी को लेकर पहले तीखी बहस हुई, जिसके बाद दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से राधिका पर तीन गोलियां चला दीं। एक गोली उनकी गर्दन में और दो पीठ में लगीं।
गोलियों की आवाज सुनकर राधिका के चचेरे भाई कुलदीप, जो उसी मकान के निचले तल पर रहते हैं, तुरंत ऊपर पहुंचे और उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने राधिका को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से आरोपी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया और उनकी बंदूक को जब्त कर फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेज दिया है।
कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को अदालत में प्रस्तुत किया गया
शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को अदालत में प्रस्तुत किया गया। अदालत में उनका चेहरा ढका हुआ था। पुलिस ने दो दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन न्यायालय ने एक दिन की रिमांड की मंजूरी दी। मामले की जांच सेक्टर-56 थाने के प्रभारी राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में की जा रही है।
मृतका की मां मंजू यादव ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वे अस्वस्थ थीं और अपने कमरे में आराम कर रही थीं। उन्होंने इस दुखद घटना के कारणों की जानकारी होने से इनकार किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दीपक यादव किराये की आय पर आश्रित हैं और राधिका की टेनिस अकादमी शुरू करने की इच्छा से वे असहज महसूस करते थे, जिसके चलते दोनों के बीच पहले भी कई बार मतभेद हो चुके थे। फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों और परिस्थितियों की गहनता से जांच कर रही है, ताकि घटना के मूल कारणों तक पहुंचा जा सके। Radhika Yadav murder case
खूनी जेसीबी का कहर, महिला की मौत, नशे में था चालक