Jyoti Malhotra bail plea: जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर आई बड़ी अपडेट

Jyoti Malhotra case update
Jyoti Malhotra bail plea: जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर आई बड़ी अपडेट

Jyoti Malhotra bail plea: हिसार। जासूसी के आरोपों में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डिफॉल्ट ज़मानत याचिका पर मंगलवार को हिसार की अदालत निर्णय सुनाएगी। सोमवार को हुई सुनवाई में पुलिस ने कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होकर जमानत देने का विरोध किया था। अभियोजन पक्ष का कहना है कि ज्योति के विरुद्ध पहले से दो अन्य मामले दर्ज हैं, ऐसे में यदि उसे ज़मानत दी जाती है तो यह जाँच और न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है। Jyoti Malhotra case update

इससे पहले, विशेष जाँच दल (एसआईटी) ने अदालत में लगभग ढाई हज़ार पृष्ठों की चार्जशीट दाखिल की थी। आरोप है कि ज्योति पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी और उसके पास इस संबंध में ठोस प्रमाण मिले हैं। पुलिस के अनुसार, 16 मई को की गई गिरफ्तारी के बाद जाँच में सामने आया कि वह लंबे समय से पाकिस्तानी एजेंटों से संपर्क में थी। प्रारंभ में सामान्य व्लॉग और वीडियो बनाने वाली ज्योति पाकिस्तान यात्रा के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से मिली और बाद में संवेदनशील जानकारी साझा करने लगी।

ज्योति का संपर्क पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश अली से था

चार्जशीट में उल्लेख है कि ज्योति का संपर्क पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम दानिश अली से था। उसके मोबाइल से हुई बातचीत के साक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए हैं। इतना ही नहीं, कथित रूप से आईएसआई एजेंट शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लन से भी उसके संबंध बताए गए हैं।

जाँच में यह भी सामने आया कि 2023 में दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के दौरे के दौरान उसकी मुलाकात दानिश से हुई थी। आरोप है कि उसने न केवल भारत की संवेदनशील जानकारी साझा की, बल्कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की छवि सुधारने की भी कोशिश की। बाद में भारत सरकार ने दानिश को अवांछित घोषित कर देश से बाहर भेज दिया।सूत्रों के अनुसार, ज्योति का एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के साथ घनिष्ठ संबंध था और दोनों इंडोनेशिया के बाली तक साथ यात्रा कर चुके थे। Jyoti Malhotra case update