दिल्ली पुलिस ने एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया
Delhi Police News: नई दिल्ली। राजधानी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की जांच में दिल्ली पुलिस ने एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया है। यह युवक मुख्य आरोपी राजेश खिमजी का करीबी मित्र बताया जा रहा है। पुलिस टीम ने उसे गुजरात के राजकोट से पकड़ा और पूछताछ शुरू कर दी है। Rekha Gupta Attack Case
सूत्रों के अनुसार, आरोपी राजेश को उसके मित्र द्वारा धनराशि भेजी गई थी। इस कारण पुलिस ने संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजेश से जुड़े सभी परिचितों, मित्रों और परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। अब तक किसी भी व्यक्ति की औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दिल्ली पुलिस की विशेष टीम अभी राजकोट में मौजूद है और संभावना है कि हिरासत में लिया गया युवक शाम तक दिल्ली लाया जाएगा। दूसरी ओर, आरोपी राजेश खिमजी से भी लगातार पूछताछ जारी है। अदालत ने उसे पाँच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा हुआ है।
जांच एजेंसियाँ यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि हमले के पीछे वास्तविक उद्देश्य क्या था और क्या आरोपी का किसी संगठन से संबंध रहा है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि उसने किसी की मदद से अपनी योजना बनाई थी या नहीं।
इस घटना के बावजूद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट कहा है कि वह जनता से सीधा संवाद जारी रखेंगी। उन्होंने घोषणा की कि उनकी ‘जन सुनवाई’ केवल आवास तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा कि उनका जीवन और तन-मन दिल्ली की सेवा के लिए समर्पित है और किसी भी कठिन परिस्थिति में वह राजधानी की जनता का साथ नहीं छोड़ेंगी। Rekha Gupta Attack Case