
Gopal Khemka Murder Case Update: पटना। राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में बिहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच को तेज़ कर दिया है। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने रविवार को बताया कि अगले एक-दो दिनों में इस हत्याकांड से संबंधित समस्त तथ्य सामने आ सकते हैं। Gopal Khemka Murder Case
डीजीपी के अनुसार, पटना और वैशाली जिलों में पुलिस की कई टीमों ने रातभर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान दर्जनभर से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में हमलावर को शहर के विभिन्न हिस्सों में जाते हुए देखा गया है। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल की पहचान कर ली है, लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण चेहरा स्पष्ट नहीं हो सका है।
“यह घटना अत्यंत दुखद है। जांच के लिए एसटीएफ को लगाया गया
विनय कुमार ने कहा, “यह घटना अत्यंत दुखद है। इसकी जांच के लिए विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को लगाया गया है। हम आश्वस्त हैं कि शीघ्र ही पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा।” उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2018 में हाजीपुर में गोपाल खेमका के पुत्र की हत्या हुई थी, जिसका सफलतापूर्वक खुलासा कर एक वर्ष में चार आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दायर की गई थी। वर्तमान घटना में भी हत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। Gopal Khemka Murder Case
इस बीच, मृतक के भाई शंकर खेमका ने बताया कि गोपाल खेमका की किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं थी। उन्होंने कहा, “वे नियमित जीवन जीते थे, प्रतिदिन सुबह 10 बजे कार्यालय जाते थे और अपने कार्य में लगे रहते थे। हमें नहीं लगता कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी थी।”
गौरतलब है कि यह हत्या गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के समीप शुक्रवार देर रात को हुई। इस जघन्य वारदात से शहर के व्यापारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है और मामले की हर दिशा से जांच जारी है। Gopal Khemka Murder Case
Elon Musk: एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका!