Hanumangarh-Suratgarh four lane Accident: बीच सड़क खड़े ट्रक में भिड़ी बाइक, चालक की मौत

Hanumangarh News
Sanketik Photo

हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन पर रात्रि को हुआ हादसा

Hanumangarh-Suratgarh four lane Accident: हनुमानगढ़। हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन पर रात्रि को सड़क के बीच में खड़े ट्रक में पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक भिड़ गई। हादसे में गम्भीर चोटें लगने से बाइक चालक की मौत हो गई। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार अमनदीप (38) पुत्र गुरतेज सिंह निवासी वार्ड छह, 19 पीबीएन बी, अमरपुरा ढाणी ने परिवाद प्रस्तुत करते हुए बताया कि 13 अगस्त को उसका भाई गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरतेज सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर रात 9.30 बजे पीलीबंगा मंडी से 19 पीबीएन बी, अमरपुरा ढाणी के लिए रवाना हुआ। Hanumangarh News

अज्ञात चालक ने लापरवाही से 14 चक्का ट्रक सड़क के बीच में खड़ा किया हुआ था

रास्ते में हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास अज्ञात चालक ने लापरवाही से 14 चक्का ट्रक सड़क के बीच में खड़ा किया हुआ था। ट्रक की लाइट बंद थी और पार्किंग लाइट भी नहीं जल रही थी। तभी सामने से आए एक अन्य ट्रक की तेज लाइट गुरप्रीत की आंखों पर पड़ने के कारण सड़क के बीच खड़ा ट्रक गुरप्रीत को दिखाई नहीं दिया व गुरप्रीत की बाइक, ट्रक के पीछे जा भिड़ी। गुरप्रीत गिरते ही बेहोश हो गया। किसी अज्ञात राहगीर ने गुरप्रीत के मोबाइल फोन के जरिए उसकी भाभी को कॉल और बताया कि यह व्यक्ति सड़क पर बेहोश है और इनका एक्सीडेंट हुआ है। वह उन्हें पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल लेकर जा रहा है।

तब उसके रिश्तेदार परविन्द्र सिंह पुत्र गुरमेल सिंह पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल पहुंचे तो प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने गुरप्रीत सिंह को मृत घोषित कर दिया था। उसके परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और देखा कि ट्रक के आगे की नम्बर प्लेट पर आरजे 07 जीई 7651 व इस नम्बर के पीछे लगी दूसरी नम्बर प्लेट पर आरजे 07 जीए 6502 नम्बर लिखा हुआ था। ट्रक के पीछे की नम्बर प्लेट नहीं थी। ट्रक के पीछे कोई रिफ्लेक्टर भी नहीं लगा था। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एसआई मुकेश कुमार के सुपुर्द की है। Hanumangarh News