Accident: ई-रिक्शा से टकराई बाइक, पिता-पुत्र समेत तीन घायल

Kairana News
ई-रिक्शा से टकराई बाइक, पिता-पुत्र समेत तीन घायल

कस्बे के मनीष सिनेमा के निकट आवारा गोवंश को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

  • तीतरवाड़ा गांव में रस्म तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे बाइक सवार तीनों लोग | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Road Accident: सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंश को बचाने के चक्कर में पिता-पुत्र समेत बाईक सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे में घायल हुए तीनों व्यक्ति गांव तीतरवाड़ा में रस्म तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे। गुरुवार को कोतवाली शामली क्षेत्र के गांव बलवा निवासी बृजपाल अपने पुत्र श्रवण व भाई फेरु के साथ में एक बाइक पर सवार होकर गांव तीतरवाड़ा में रस्म तेरहवीं में शामिल होने जा रहा था।

जैसे ही वह कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित मनीष सिनेमा के निकट पहुंचे, तभी उनकी बाइक के सामने अचानक आवारा गोवंश आ गया। बताया गया है कि गोवंश को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक सड़क पर जा रही ई-रिक्शा से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार हेतु कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। Kairana News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here