कैराना (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस ने दहेज हत्या (Dowry Death) के मामले में पति समेत ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रामडा में विगत चार दिन पूर्व अन्नू नामक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। विवाहिता की मौत की सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी गांव में पहुंचे थे। आरोप है कि मायके पक्ष के लोगों के पहुंचने से पूर्व ही मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। मायके पक्ष के लोगो ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी पुत्री की हत्या का आरोप लगाया। वहीं, मृतका के पिता ऋषिपाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति दीपक, ससुर ब्रह्मसिंह, सास चंद्रकली, जेठ सहेंद्र व हरिओम व जेठानी सतबीरी के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– घरों के बाहर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़े, आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद