ताऊ को हालत नाजुक होने पर किया हायर सेंटर रेफर
Road Accident: हनुमानगढ़। गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के गांव ललाना बास दिखनादा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लगी चोटों के कारण बाइक सवार ताऊ-भतीजा गम्भीर घायल हो गए। दोनों को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। ताऊ को हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाना में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार मुकेश (35) पुत्र खेताराम मेघवाल निवासी ललाना बास दिखनादा तहसील नोहर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि सात जुलाई की दोपहर करीब 1.15 बजे उसका पुत्र करण व बड़ा भाई कुलदीप पुत्र खेताराम नोहर से ललाना की तरफ जा रहे थे। जब वे ललाना मोड पर पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार से आए अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक के टक्कर मार दी। इससे उसके पुत्र करण व भाई कुलदीप के गंभीर चोटें लगी। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से भाग गया।
इस घटना की सूचना मिलने पर वह अपने परिवार वालों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा और दोनों की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें नोहर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहां से कुलदीप को सिरसा रेफर कर दिया। सिरसा से हिसार रेफर कर दिया। अब कुलदीप फिलहाल हिसार के सरवेश हॉस्पिटल हिसार में उपचाराधीन है। उसकी हालत गम्भीर है। वहीं करण फिलहाल नोहर के गोदारा हॉस्पिटल में दाखिल है। उसके घुटने में काफी चोट है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई महावीर प्रसाद के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
Fraud Alert: स्टॉक मार्किट में रुपए लगाने पर अच्छी कमाई का झांसा देकर ऐंठे लाखों रुपए