Bike Theft: जिला अस्पताल की पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी

Hanumangarh News

Bike Theft: हनुमानगढ़। टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय की पार्किंग में खड़ी बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई। बाइक मालिक अपनी पत्नी की डायलिसिस करवाने के लिए जिला चिकित्सालय आया था। बाइक मालिक की रिपोर्ट के आधार पर टाउन पुलिस थाना में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार घनश्याम प्रजापत (38) पुत्र सूरजभान कुम्हार निवासी सोमानी चक्की के पास, वार्ड सात, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसे अपनी पत्नी की डायलिसिस करवाने के 7 दिन में 3 बार टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में आना-जाना पड़ता है। उसने 12 अगस्त की शाम करीब चार बजे अपनी बाइक नम्बर आरजे 31 एसजे 0612 जिला अस्पताल की पार्किंग में खड़ी की थी। जब वह करीब पांच बजे वापस आया तो उसकी बाइक वहां नहीं मिली। कोई अज्ञात चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। अनुसंधान हैड कांस्टेबल सुनील कुमार कर रहे हैं। Hanumangarh News

मोबाइल टावर में लगी बीटीएस मशीन चोरी | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। रिलायंस कम्पनी के मोबाइल टावर में लगी बीटीएस मशीन रात्रि को अज्ञात जना चोरी कर ले गया। इस संबंध में नोहर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार जीएसपी पावर (एमएम) कम्पनी में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत राकेश बेनीवाल (36) पुत्र मनीराम जाट निवासी वार्ड तीन, गांव दलपतपुरा तहसील नोहर ने रिपोर्ट पेश की कि उनकी कम्पनी रिलायंस कम्पनी के मोबाइल टावर की देखभाल का कार्य करती है। कम्पनी के अधीन गांव भगवान के मुख्य बस स्टैंड के ऊपर टावर लगा हुआ है। इस टावर में 5जी की बीटीएस मशीन लगी हुई थी। 17 अगस्त की रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति बीटीएस मशीन चुरा ले गया। अलार्म बजने पर उसने टावर पर जाकर देखा तो 5जी की बीटीएस मशीन गायब थी। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ अभियोग दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल प्रताप सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News