Bike Theft: हनुमानगढ़। जंक्शन में फाइनेंस बैंक शाखा के बाहर खड़ी बाइक अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस संबंध में फाइनेंस बैंक शाखा कर्मचारी की ओर से जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार महेन्द्र सिंह (45) पुत्र तुलसीराम मेघवाल निवासी वार्ड एक, फूलका पीएस ढींग जिला सिरसा, हरियाणा हाल कैनाल कॉलानी, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह जंक्शन में विशाल मेगा मार्ट के नजदीक स्थित उज्जीवन स्माइल फाइनेंस बैंक शाखा में नौकरी करता है। Hanumangarh News
वह 12 नवम्बर की दोपहर करीब दो बजे अपनी बाइक नम्बर एचआर 24 एसी 9655 पर सवार होकर उज्जीवन स्माइल फाइनेंस बैंक शाखा पहुंचा। बाइक बैंक शाखा के पास साइड में खड़ी कर बैंक शाखा के अन्दर चला गया। पीछे से कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक चोरी कर ले गया। उसने शाम करीब छह बजे बाइक संभाली तो देखा कि बाइक गायब थी। बाइक एवं चोरी करने वाले की तलाश एवं पूछताछ की मगर कोई पता नहीं चला। उसने बैंक शाखा के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की तो फुटेज में अपराह्न करीब 3.22 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल लायक सिंह को सौंपी। Hanumangarh News















