बाइक सवार की पशु से टकराने पर मौत

Bulandshahr News
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। ढाणी सफी निवासी एक व्यक्ति की गत रात्रि पशु में टकराने के कारण मौत हो गई, इस हादसे (Accident) में एक मासूम के सिर से पिता का साया उठ गया। इधर थाना खुईखेड़ा पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतू सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

जानकारी के अनुसार करीब 24 वर्षीय बलदेव सिंह पुत्र बंता सिंह जिसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी और उसका एक वर्ष का बेटा भी है। गत रात्रि वह अपने बाईक पर सवार होकर गांव पतरेवाला में जमीनी कार्य हेतू जा रहा था तो गांव चूहडीवाला धन्ना के निकट अचानक सडक पर पशु आने से उसमें टकराने से वह सडक पर गिरकर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।

इधर थाना खुईखेड़ा पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक बलदेव के भांजे जसबीर ने बताया कि उसके मामा बलदेव सिंह 2 भाई और एक बहन हैं। इध परिजनों ने इस घटना के बाद प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– कैराना में यमुना के पानी का ‘तांडव’, सहपत में तटबंध टूटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here