पिता व अन्य ने पहुंचाया अस्पताल, हालत नाजुक होने पर किया हायर सेंटर रेफर
Road Accident: हनुमानगढ़। ट्रोले की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही ट्रोले का टायर युवक के पैर के ऊपर से गुजर गया। इससे उसके पैर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें लगी। आसपास से लोग दौड़कर आए तो ट्रोला चालक वाहन सहित मौके से भाग गया। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल युवक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर नोहर पुलिस थाना में ट्रोला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
Shopkeepers Protests: आश्वासनों से परेशान दुकानदार धरने पर बैठे, किया चक्काजाम
पुलिस के अनुसार मनीराम (58) पुत्र संतलाल मेघवाल निवासी वार्ड छह, बाइपास कॉलोनी, चौधरी होटल के सामने, नोहर ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि 13 मई की शाम करीब 5.30 बजे उसका लड़का शिवभगवान (27) अपनी मोटर साइकिल नम्बर आरजे 49 एसई 1926 पर सवार होकर कार्यस्थल से घर आ रहा था। जब शिवभगवान अम्बेडकर चौक के पास अपनी साइड में धीमी गति से पहुंचा तो इतने में उत्तर दिशा की तरफ से एक ट्रोला नम्बर एचआर 56 सी 5863 जिसको उसका चालक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाता हुआ लाया और गफलत पूर्वक अपने वाहन को चलाते हुए उसके पुत्र की मोटर साइकिल में टक्कर मारी।
टक्कर लगते ही उसका लड़का शिवभगवान गिर गया। ट्रोले का टायर उसके पुत्र के दाहिने पैर के ऊपर चढ़ गया। इससे दाहिने पैर एवं शरीर पर गंभीर चोटें लगी। उसी समय घटना देखकर मौके पर वह, हरीश पुत्र मनीराम, सुरेन्द्र पुत्र किशनलाल आदि आ गए तो ट्रोला चालक अपने वाहन को मौके से भगा ले गया। घायल शिवभगवान को वह, सुरेन्द्र आदि नोहर के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर सिरसा रेफर कर दिया। शिवभगवान अब भी सिरसा में वाईके चौधरी ऑर्थो हॉस्पिटल में उपचाराधीन है। पुलिस ने ट्रोला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई दरिया सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
खाने में अमानक पाई गई खाद्य सामग्री, 12 प्रकरण एडीएम न्यायालय में किए पेश