Accident: बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, तीन घायल

Abohar News
बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, तीन घायल

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय कंधवाला रोड (Kandhwala Road) निवासी एक व्यक्ति और उसकी पत्नी व बेटी को आज ढाणी विशेषरनाथ से आलमगढ़ को जाते रास्ते एक तेजगति कार के चालक ने टक्कर मार दी जिससे तीनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कंधवाला रोड़ निवासी राज कुमार ने ढाणी विशेषरनाथ से आलमगढ़ को जाते रास्ते पर नहर किनारे जमीन ली हुई है, आज सुबह वह अपने बाईक पर सवार होकर अपनी पत्नी राज व बेटी ज्योति को बैठाकर खेत जा रहा था कि नहर के पास पीछे से आ रही एक तेजगति कार ने उनको टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक ने ही उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डॉक्टरों के अनुसार राजू को काफी चोटें लगी है वहीं उसकी पत्नी राज के सिर में टांके आए हैं जबकि बेटी ज्योति की लात टूट गई है। इनकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– बिजली मीटरों के बक्सों में लगी भयंकर आग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here