करीब एक बीघा तक बाइक सवार को घसीटते ले गया कार चालक
हनुमानगढ़। रावतसर थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। कार चालक टक्कर मारने के बाद बाइक व उस पर सवार युवक को करीब एक बीघा तक घसीटते हुए ले गया। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार बनवारी लाल (55) पुत्र रामचन्द्र नायक निवासी मटोरियांवाली ढाणी पीएस हनुमानगढ़ टाउन ने रिपोर्ट पेश की कि उसका पुत्र रमेश कुमार 20 अक्टूबर की शाम करीबन सात बजे अपनी बाइक नम्बर आरजे 49 एसपी 6610 पर सवार होकर जा रहा था। जब रमेश कुमार रावतसर से पल्लू मेगा हाइवे स्थित बालाजी धर्मकांटा, 29 डीडब्ल्यूडी के पास पहुंचा तो पीछे से आई एक कार का चालक उसके पुत्र रमेश कुमार की बाइक में टक्कर मारते हुए करीबन एक बीघा तक घसीटता हुए ले गया।
इससे रमेश कुमार के सिर, आंख, कान, मुंह, हाथ, पैरों पर चोटें लगी। उसे रावतसर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार देते हुए चिकित्सकों ने रमेश कुमार को हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई प्रेम कुमार के सुपुर्द किया। Hanumangarh News
कार से टकराया लोडिंग टेम्पो, महिला घायल
हनुमानगढ़। लोडिंग टेम्पो की टक्कर लगने से कार सवार महिला घायल हो गई। कार सवार परिवार के सदस्य इच्छापूर्ण बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे। इस हादसे के संबंध में पल्लू पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार जयवीर सिंह (53) पुत्र विजय सिंह राजपूत निवासी 91 आरडी, रावतसर ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि बुधवार सुबह 10 बजे के करीब परिवार के लोग स्विफ्ट कार नम्बर आरजे 13 सीबी 1792 में सवार होकर घर से इच्छापूर्ण बालाजी के दर्शन के लिए रवाना हुए।
पल्लू से निकलते ही एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो पीछे से लोडिंग टेम्पो नम्बर आरजे 10 जीबी 8391 ने आगे चलती हुई उनकी स्विफ्ट कार के ओवर टेक करते समय टक्कर मार दी। इससे कार सवार सुमन कंवर पुत्री भवानी सिंह निवासी 91 आरडी, रावतसर के चोट आई। सुमन कंवर को आनन-फानन में पल्लू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अन्य जांच के लिए हिसारिया अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने लोडिंग टेम्पो चालक के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध कर तफ्तीश हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार के सुपुर्द की है। Hanumangarh News















