Road Accident: स्कूटी की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, बेटा घायल

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

गोगामेड़ी में धोक लगाकर वापस घर लौट रहे थे मां-बेटा

Road Accident: हनुमानगढ़। गोगामेड़ी मंदिर में धोक लगाकर वापस घर लौट रहे मां-बेटे की बाइक रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूटी की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की गम्भीर चोटें लगने से मौके पर मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाना में स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार कर्मवीर (50) पुत्र जुगती राम मेघवाल निवासी भाटला पीएस हांसी जिला हिसार ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि बुधवार को उसका लड़का उत्तम सिंह व पत्नी सिलोचना देवी बाइक नम्बर एचआर 21 के 2334 पर गोगामेड़ी दर्शन करने के लिए आए थे। मां-बेटा दर्शन कर वापस जा रहे थे। Hanumangarh News

शाम करीब 6 बजे के आसपास मुन्सरी बस अड्डा पहुंचे तो गांव सरदारगढ़िया की तरफ से स्कूटी नम्बर आरजे 49 एसएफ 1958 आई। स्कूटी चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर उसके लड़के की बाइक के टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसकी पत्नी सिलोचना सड़क पर गिर गई। गंभीर चोटें लगने से उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। उसके लड़के उत्तम सिंह के भी काफी चोटें लगीं। उसे एम्बुलेंस के जरिए भादरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना उसके लड़के उत्तम सिंह ने ही उसे फोन कर दी। पुलिस ने भादरा के सरकारी अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखा मृतका सिलोचना देवी का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने स्कूटी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल गजानन्द के सुपुर्द की। Hanumangarh News