Snatching : महिला के कानों में पहनी बालियां छीनकर भागे बाइक सवार

Hanumangarh News
Chain Snatching: सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़। बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात व्यक्ति गली में जा रही महिला के कानों में पहनी बालियां छीनकर भाग गए। घटना यद्यपि करीब एक माह पुरानी बताई जा रही है। इस संबंध में अब टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बलजीत सिंह (33) पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी वार्ड तीन, गांव मटोरियांवाली ढाणी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी बुआ छिन्द्र कौर पत्नी नरसिंह निवासी लोंगवाला तहसील पीलीबंगा 24 जुलाई को उसके घर पर मर्ग पर आई थी। Hanumangarh News

जब शाम करीब पांच बजे उसकी बुआ मटोरियांवाली ढाणी के बस स्टैंड पर उतरकर उसके घर की तरफ आ रही थी तो रास्ते में गांव के अंदर मोड पर एक बाइक पर तीन व्यक्ति मिले जो उसकी बुआ के कानों से सोने की बालियां निकालकर भाग गए। उन्होंने बाइक सवारों को काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। अनुसंधान शेरगढ़ चौकी प्रभारी एएसआई अमीचन्द कर रहे हैं। Hanumangarh News