जगाधरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने किया नामांकन दाखिल

Yamunanagar News
Khizrabad News: जगाधरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने किया नामांकन दाखिल

जगाधरी विधानसभा चुनाव में जनता अपना आशीर्वाद भाजपा को दें – भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर | Khizrabad News

खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Yamunanagar News: भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया, नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ राजस्थान से वर्तमान विधायक महंत बालक नाथ योगी जी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा , भाजपा जिला प्रभारी पूर्व मंत्री सुरेश राणा, हिमाचल विधायक सुखराम साथ रहे, रामपाल सिंह नम्बरदार,अशोक मेंहदीरत्ता, मुकेश गर्ग, भूपेंद्र राणा, रामनिवास गर्ग, निश्चल चौधरी साथ रहे, नामांकन करने से पूर्व जगाधरी अनाज मंडी में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते

हुए भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने विपक्ष पर जबरदस्त प्रहार करते हुए कहा कि मैं शुरू से ही भाजपा में था, आज भी भाजपा में हूं व आगे भी भाजपा में ही रहूंगा, मगर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से लड़ने वाले अन्य प्रत्याशियों की निष्ठा कभी एक पार्टी के प्रति नहीं रही, विपक्षी प्रत्याशी अलग अलग पार्टियों से लड़ते रहे, बहुत सी बार तो ऐसा होता है कि पिछले चुनाव में जिस पार्टी से चुनाव लड़ें अगले चुनाव में उसी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ें, यह जगाधरी की जनता तय करें कि जो उम्मीदवार अपनी पार्टी के प्रति ही पक्का नहीं है वह जनता के हितों के प्रति कैसे पक्का होगा, भाजपा

प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में हम सब मिलकर हरियाणा की विकास की गति बढ़ाएंगे,विपक्ष कई प्रकार का दुष्प्रचार कर रहा है परन्तु बीजेपी को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है, भाजपा बिना क्षेत्रवाद के विकास करवा रही हैं, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मैं प्रदेश व जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की जनता का सेवक हूं व सेवक रहकर ही जनता की सेवा करूंगा, हमने 10 सालों में हरियाणा में मजबूत काम किया है। Yamunanagar News

हमने भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार को खत्म किया है | Yamunanagar News

हमने महिलाओं को सशक्त किया है, राजस्थान की तिजारा विधानसभा से भाजपा विधायक महंत बालकनाथ योगी जी ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रवाद का चुनाव है, भाजपा के कंवरपाल को जितवाकर प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी को ओर ज्यादा मजबूत बनाना है,सभी भाजपा कार्यकर्ता भारत माता की जय जय कार व जय हिन्द का उदघोष करते हुए लोगों से जनसम्पर्क करें, देश की मजबूती व हरियाणा की जनता की भलाई के लिए कंवरपाल का जगाधरी से जीतना जरूरी है, युवा, महिला, किसान, अनूसूचित जाति वर्ग सभी के लिए भाजपा सरकार कार्य कर रही है, महंत बालकनाथ योगी जी ने कहा कि हरियाणा के सभी मंत्रियों में कंवरपाल गुर्जर महामंत्री है, कंवरपाल गुर्जर हरियाणा के कद्दावर नेताओं में है जिसकी पहचान अब भारत वर्ष में हो रही है। Yamunanagar News

जिला यमुनानगर विधानसभा चुनावों के भाजपा प्रभारी युपी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को बांटने का काम किया, कांग्रेस ने विकास में हमेशा भेदभाव किया, हमारी भाजपा सरकार हर जगह मिशन मोड में काम कर रही है, कांग्रेस भर्ती रोको गैंग है, कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार नहीं दिया, कांग्रेस के साथ में हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है, नामांकन रैली को हिमाचल विधायक सुखराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने भी सम्बोधित किया, रैली का मंच संचालन जगाधरी मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा ने किया। Yamunanagar News

इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, विधायक सुखराम चौधरी, प्रभारी रामनिवास गर्ग, संयोजक रामपाल सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीति जौहर, मुदित बंसल प्रतापनगर, अशोक मेंहदीरत्ता, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, कल्याण सिंह, प्रवीण अग्रवाल, सुनीता शर्मा, सीताराम मित्तल, प्रवीण शर्मा पिन्नी, बलविंदर मुजाफत, भूपेंद्र राणा, अशोक चौधरी, अंकित गोयल, जगदीश धीमान,विजय सिंगला, प्रियंक शर्मा, दीपक शर्मा सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– कांग्रेस एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण हटाकर मुसलमानों को देना चाहती है: भाजपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here