BJP Leader Attacked: सादुलपुर में भाजपा जिला मंत्री की कार पर हमला, अज्ञात हमलावरों द्वारा पथराव, पुलिस जांच शुरू

Sadulpur News

BJP Leader Attacked: सादुलपुर। नगर में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री डॉ. कौशल पूनिया की कार पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पथराव किए जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावरों ने न केवल वाहन पर पत्थर फेंके, बल्कि कार पर लगे पार्टी के ध्वज की डंडी को भी मोड़ दिया। हमले में कार का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि सौभाग्य रहा कि डॉ. पूनिया को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुँची। Sadulpur News

सोमवार दोपहर लगभग एक बजे यह जानकारी सार्वजनिक हुई कि डॉ. पूनिया ने घटना के संबंध में राजगढ़ थाने में शिकायत प्रस्तुत की है। दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वे लूदी झाबर गाँव से खेमाणा रोड स्थित जाट भवन में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने के लिए निकले थे। इसी दौरान दो अज्ञात युवक अचानक सामने आए और उनकी कार (RJ-10 UC-003) पर पत्थर मारकर नुकसान पहुँचाया और घटना को अंजाम देने के बाद वहाँ से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद राजगढ़ थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज होने की औपचारिकताएँ पूरी नहीं हुई थीं। Sadulpur News