सोनीपत में बीजेपी को करारा झटका, कांग्रेस में शामिल

खरखौदा। (सच कहूँ न्यूज/हेमंत कुमार) सोनीपत में जेजेपी पर बीजेपी को करारा झटका जेजेपी के जिलाध्यक्ष पदम सिंह दहिया वह भाजपा की वर्तमान में जिला अध्यक्ष प्रमिला मलिक वह प्रदेश अध्यक्ष त्यागी समाज हरियाणा सुरेश त्यागी ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आस्था जताई सोनीपत में कांग्रेस इन नेताओं के शामिल होने से बेहद मजबूत हो गई है तीनों नेताओं ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की तीनों नेताओं का पार्टी ज्वाइन करने पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जोरदार स्वागत किया गौरतलब है कि पदम सिंह दहिया जो वर्तमान में जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष है उन्होंने पहले रोड विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ा और विधायक बने उसके बाद उन्होंने सोनीपत लोकसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा।

यह भी पढ़ें:– आईटीआई भिवानी में रोजगार मेला 20 को

उनका सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में बहुत बड़ा प्रभाव है जेजेपी छोड़ने से जेजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा है कांग्रेस पार्टी इनके आने से सोनीपत में बहुत मजबूत होगी। अवसर पर खरखोदा के विधायक जयवीर वाल्मीकि, सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार ,वरिष्ठ नेता सुरेंद्र छिकारा आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here