आईटीआई भिवानी में रोजगार मेला 20 को

Job Fair
पहली बार परिषद करेगी नौकरी देने वाली कंपनी व युवा की 6 महीने तक ट्रैकिंग

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में 20 मार्च को प्रात: 9 बजे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन जाएगा। राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने बताया कि मेले में हरियाणा राज्य में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से किसी भी इंजीनियरिंग व्यवसाय से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 18 से 25 वर्ष तक के आईटीआई पास शुदा छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। शिक्षुता अनुदेशक अमरदीप व राजकुमार आर्य ने बताया कि इस शिक्षुता मेले को कौशल विकास एवं उधमिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार लगाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आईटीआई पास छात्र-छात्राओं को रोजगार दिला सकें। उन्होंने बताया कि चयनित छात्रों का प्रतिष्ठानों में अपरेंटिस के रूप में चयन किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।