‘कैराना में पलायन के मुद्दे पर फिर शुरू हुई सियासत’

Kairana News
Kairana News: 'कैराना में पलायन के मुद्दे पर फिर शुरू हुई सियासत'

पलायन का बैनर लगाकर धरने पर बैठे खटीक समाज के लोगो के बीच पहुंचे भाजपा नेता विनीत शारदा | Kairana News

  • सपा विधायक नाहिद हसन व सांसद इकरा हसन पर पूरी तरह हमलावर नजर आए विनीत शारदा, गुंडों को संरक्षण देने का लगाया आरोप

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना में पलायन के मुद्दे पर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा ने कैराना पहुंचकर पलायन का बैनर लगाकर धरने पर बैठे खटीक समाज के लोगो से मुलाकात की। उन्होंने स्थानीय सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन व सांसद इकरा हसन पर राजनीतिक लाभ के लिए लोगो को बांटने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रहार किए। Kairana News

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष विनीत शारदा कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने कस्बे के मोहल्ला बिसातयान में स्थित शिव मंदिर के सामने पलायन का बैनर लगाकर धरने पर बैठे खटीक समाज के लोगो से मुलाकात की। भाजपा नेता ने धरने पर बैठे लोगो से पूरे मामले की जानकारी हासिल की। इसके बाद, उन्होंने मौके पर ही अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ ध्रुवकांत ठाकुर व एसपी शामली रामसेवक गौतम से मोबाइल पर वार्ता की। उन्होंने घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए अविलंब गिरफ्तारी कराए जाने को कहा।

भाजपा नेता ने दीया जलाकर पीड़ित परिवार के लोगो को दीपावली मनवाई। उन्होंने पीड़ित परिवार को आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान, झिंझाना नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश कश्यप, दामोदर सैनी, अतुल मित्तल, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

सपा विधायक व सांसद पर हमलावर रहे भाजपा नेता | Kairana News

कैराना में धरने पर बैठे लोगों के बीच पहुंचे भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधायक चौधरी नाहिद हसन व सांसद इकरा हसन पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए सपा नेताओं पर राजनीतिक लाभ के लिए लोगो को बांटने का आरोप लगाया। कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक और सांसद गुंडों को संरक्षण देने का काम करते है। वह अपने फायदे के लिए ध्रुवीकरण की राजनीति करते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी व्यापारी अथवा आम आदमी को पलायन के लिए मजबूर नही होने दिया जाएगा। गौरी व औरंगजेब की मानसिकता के लोगो को प्रदेश से पलायन करना होगा। भाजपा नेता ने सपा विधायक को नशेड़ी तक कह डाला।

गरिमा को भूले नेताजी, ऑन ड्यूटी दारोगा को जमकर हड़काया

कैराना पहुंचे भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा पूरी तरह आक्रामक दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की मानसिकता से ग्रस्त अधिकारियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। विनीत शारदा ने मामले के सम्बंध में एडीजी मेरठ व एसपी शामली से भी फोन पर वार्ता करके आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कराने को कहा। इस दौरान कस्बे की किलागेट चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। भाजपा नेता दारोगा को देखकर अपना आपा खो बैठे। उन्होंने मीडिया के सामने ही ऑन ड्यूटी दारोगा को जमकर फटकार लगाई। कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है। समाजवादी पार्टी के एजेंडे के लिए काम करने वाले अधिकारियों को सहन नही किया जाएगा। Kairana News

यह है पूरा मामला….

विगत 31 अक्टूबर को कस्बे के मोहल्ला बिसातयान निवासी नितिन खटीक नामक युवक के साथ में कुछ लोगों ने उस वक्त मारपीट कर दी थी, जब वह मोहल्ले में ही स्थित एक दंत चिकित्सक के क्लीनिक के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। मामले में नितिन की तहरीर पर पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला खैलकलां निवासी फरमान, मोहल्ला अफगानान निवासी शाद व कफील व मोहल्ला कलानान निवासी सुहैल व कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने आरोपियों को शांति भंग होने की आशंका के चलते गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, लेकिन पीड़ित पक्ष पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नही हुआ। गत सोमवार को पीड़ित युवक अपने परिवार व समाज के दर्जनों लोगो के साथ में मोहल्ले में ही स्थित शिव मंदिर के सामने धरने पर बैठ गया। उन्होंने मंदिर के द्वार पर पलायन करने की धमकी भरा बैनर भी लगा रखा था। मंगलवार को पलायन का समाचार-पत्रों की सुर्खियां बनते ही राजनीति शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें:– Agniveer Bharti: सहारनपुर में इस तारीख से होगी अग्निवीर भर्ती